Actor Sonu Sood wife Sonali Sood met with major accident on Mumbai Nagpur highway.

फिल्म अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ये हादसा नागपुर हाईवे पर हुआ है. हादसा बहुत बड़ा था मगर सोनाली बाल बाल बच गईं. अच्छी खबर ये है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. सोनू सूद ने टीवी 9 से बात करते हुए बताया है कि उनकी पत्नी की गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ था, मगर शुक्र की बात ये है कि सोनाली चमत्कारिक ढंग से बाल-बाल बच गईं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ नागपुर हाईवे पर सफर कर रही थीं. कार उनका भांजा ही चला रहा था. तभी अचानक बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में सोनाली सूद की बहन और भांजा भी घायल हुआ है. ये हादसा सोमवार को देर रात में हुआ है. घायल हुए लोगों का नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अभी घटना को लेकर बहुत जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

दो-तीन दिन अस्पताल में रहेंगी सोनाली सूद

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही सोनू सूद आनन-फानन में पत्नी के पास पहुंचे. कल रात से सोनू नागपुर में ही हैं. अस्पताल के स्टाफ ने बताया है कि सोनाली और उनके भांजे को 48 से 72 घंटे तक के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इस घटना में सोनाली की बहन बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

कब हुई थी सोनू सूद की शादी?

सोनू सूद और सोनाली की शादी 25 सितंबर 1996 को हुई थी. सोनाली सोनू का पहला प्यार हैं और दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी किया. दोनों सोनू और सोनाली के दो बेटे हैं, जिनके नाम अयान सूद और एहसान सूद हैं. सोनू अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं.

सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म फतेह में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट जैकलीन फर्नांडीज़ भी थीं. फिल्म में सोनू जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखाई दिए थे. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.3 करोड़ कमाए, जबकि दुनियाभर में फिल्म की कमाई 19 करोड़ रुपये रही. इस फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये बताया गया था.

Leave a Comment