New Maruti Alto May Be A Hybrid Car How Its Saves Your Money.

मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते 2 सालों में अपने कई पॉपुलर मॉडल का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है. इसमें Swift से लेकर Dzire तक शामिल हैं. वहीं Grand Vitara का फेसलिफ्ट मॉडल भी जल्द आने वाला है. इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी दी गई है कि मारुति की सबसे सस्ती कारों में से एक ऑल्टो का 10th जेनरेशन मॉडल डेवलप कर रही है. ये कार पेट्रोल-हाइब्रिड वर्जन में आ सकती है.

मारुति की पेरेंट कंपनी सुजुकी कॉरपोरेशन जापान में मारुति ऑल्टो का 9th जेनरेशन मॉडल पहले से बेच रही है. इसमें कंपनी की ओर से पेट्रोल इंजन के साथ-साथ कंपनी माइल्ड हाइब्रिड मोटर भी ऑफर करती है. चलिए जानते हैं कि कैसी होगी 10वीं पीढ़ी की मारुति ऑल्टो…

मारुति ऑल्टो हो जाएगी हाइब्रिड

मारुति ऑल्टो की 10वीं पीढ़ी को लेकर अब तक जो खबरें सामने आई हैं. उसके हिसाब से इसमें कंपनी 657cc का 3-सिलेंडर इंजन दे सकती है. ये 49ps की पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही ग्राहकों को कार के पेट्रोल इंजन के साथ 1.9 किलोवॉट की इंटीग्रेटेड माइल्ड हाइब्रिड किट भी मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये मारुति ऑल्टो के माइलेज को और बेहतर बनाने का काम करेगा.

आपकी जेब में बचेंगे खूब पैसे

मारुति सुजुकी ऑल्टो का 10th जेनरेशन मॉडल माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगा. ऐसे में ये एक लीटर पेट्रोल में 30 किमी से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. मारुति ऑल्टो का जो 9th जेनरेशन मॉडल जापान में कंपनी बेचती है, वह माइल्ड हाइब्रिड के साथ अभी 27.7 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस तरह माइलेज बेहतर होने से आम आदमी की जेब में खूब पैसे बचेंगे.

कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए कंपनी मारुति ऑल्टो के इस मॉडल का वजन भी 100 किलोग्राम कम करने जा रही है. ऐसे में इस कार के शुरुआती मॉडल का वजन 580 किलोग्राम रह सकता है, जो अभी 680 किलोग्राम है. मौजूदा समय में मारुति ऑल्टो का वजन 680 किलो ग्राम से 760 किलोग्राम के बीच होता है. कंपनी का कहना है कि ऑल्टो का वजन कम करने के लिए इसमें अल्ट्रा हाई एडवांस स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा, इससे कार की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Leave a Comment